
मकराना शहर के हास्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को फागोत्सव व फुलङोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्री विश्वकर्मा महिला मंडल विश्वकर्मा मंदिर मकराना की अध्यक्ष प्रेमलता ङेरोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनेक भजनों का सामुहिक आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने गुलाल के साथ साथ फ़ूलों की होली खेली गई। इस कार्यक्रम में समाज की काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मनभरी बोदलिया, संगीता बोदलिया, ममता सिलक, आनंदी रोहिलीवाल, बेबी रोहिलीवाल, लाली रोहिलीवाल, विमला जाला, अंजू जाला, सीमा रोहिलीवाल, संजू रोहिलीवाल दीपा पलक, पिंकी रोहिलीवाल सहित कई अन्य महिलाए मौजूद रही।
- संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला ङीङवाणा-कुचामन
फागोत्सव व फुलङोल मनाती महिलाये