
पलवल न्यूज़
विपिन बैसला को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक नई जिम्मेदारी मिली। भारतीय जनता पार्टी ने उनको पलवल जिले का जिला अध्यक्ष बनाया हैं विपिन बैसला भवाना गांव के रहने वाले है ,उन्होंने संगठन में लंबे समय कार्य किया है मानव रचना कॉलेज मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे है।