A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कलीनगर क्षेत्र में रात के अंधेरे में रेत व मिट्टी खनन जारी, पुलिस प्रशासन बना अनभिज्ञ

पीलीभीत। डगा पुल से वाइफरकेशन जाने वाले रास्ते पर शारदा नदी के माइनर से अवैध रेत और मिट्टी खनन का खेल लगातार जारी है। खनन माफिया प्रशासन को धोखा देकर रात के अंधेरे में रेत निकाल रहे हैं, जिससे शारदा नदी के माइनर में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद माफियाओं के हौसले बुलंद है, और वे बेखौफ होकर अपने काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। ये गड्ढे साफ दर्शाते हैं कि कैसे रातोंरात रेत निकाल कर बेची जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रात यहां ट्रैक्टर ट्राली दौड़ती है, जो रात को चोरी छिपे दूसरे इलाकों में पहुंचाते हैं। रेत माफिया व मिट्टी माफिया इतने शातिर हैं कि वे प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। दिन में पूरी तरह शांति रहती है, लेकिन रात में नहर खोद दी जाती है। अवैध रेत खनन के चलते नहर में गड्ढे बन चुके हैं। खनन के कारण सड़के टूट रही हैं और इलाके की प्राकृतिक सुंदरता नष्ट हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों में इस अवैध खनन को लेकर गहरी नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से इस गोरखधंधे पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस अवैध रेत खनन और मिट्टी खनन पर कोई ठोस कदम उठाएगी, या फिर माफिया इसी तरह रात के अंधेरे में प्रशासन को धोखा देकर इलाके की खुदाई करते रहेंगे? ग्रामीणों को अब सरकार और प्रशासन की सख्त कार्रवाई का इंतजार है।

Back to top button
error: Content is protected !!