

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
रिपोर्ट: पंकज कुमार, संवाददाता ✍️
कांठ नगर व क्षेत्र में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी के साथ धुलैंडी पर क्षेत्र में रंगों के जुलूस परंपरागत ढंग से निकाले गए। क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने में पुलिस और प्रशासन की मुख्य भूमिका रही।

धुलैंडी पर कांठ नगर में आदर्श रंग कमेटी, न्यू जनता और अमर ज्योति रंग जुलूस कमेटियों के द्वारा रंगों के जुलूस निकाले गए। जिनका शुभारंभ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजयवीर सिंह पप्पू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर तमाम युवक जुलूसों में डीजे और ढोल की थाप पर नाचते हुए चल रहे थे। जुलूस नगर क्षेत्र के निर्धारित मार्गों से होते हुए निकाले गए। वहीं दूसरी ओर हजारों लोगों ने धुलैंडी के अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया।

इस अवसर पर कांठ नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा प्रीति, पूर्व चेयरमैन अजयवीर सिंह पप्पू, भाजपा नेता अभय विश्नोई, जिला महामंत्री राजन विश्नोई, पवन भुइयार, राजपाल सिंह प्रजापति, संजीव गुप्ता, डॉ. विनीत नैन आदि तमाम लोगों ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इधर होली के त्योहार और धुलैंडी के रंग जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से समपन कराए जाने में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस कुंवर आकाश सिंह, उप-जिलाधिकारी संत दास पंवार, तहसीलदार रामवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ अपेक्षा निम्बाड़िया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष छजलैट विजेंद्र सिंह राठी, नायब तहसीलदार योगेशचंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा आदि अधिकारियों का सहयोग रहा।