A2Z सभी खबर सभी जिले की

सार्वजनिक राशन वितरण में लापरवाही: गरीबों के हक पर डाका

🙏जिला संवाददाता सुखदेव आजाद🙏

जिला जांजगीर चांपा चांपा में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा की सार्वजनिक राशन वितरण दुकान में भारी अनियमितताओं और संचालक बी.के. की मनमानी के कारण गरीब और जरुरतमंद हितग्राही चार-चार दिन से बिना राशन लिए लौटने को मजबूर हो रहे हैं। वार्ड नंबर 24, 25, 26 और 27 के राशन कार्डधारकों के लिए सरकारी चावल राहत देने के लिए तय किया गया था, लेकिन दुकान संचालक की मनमानी ने गरीबों की परेशानी बढ़ा दी है
राशन वितरण दुकान को तय समय पर खोलने की बजाय संचालक अपनी मनमर्जी से दुकान खोलता है, जिससे गरीब हितग्राही कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी राशन नहीं ले पा रहे। होली जैसे बड़े त्यौहार के समय, जब गरीब परिवारों को सरकारी चावल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब भी राशन दुकान का ताला बंद मिलता है। इससे मजबूरन हितग्राहियों को निजी दुकानों से महंगे दामों पर चावल खरीदना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो रही है।
सरकार द्वारा हर गरीब परिवार को उचित मूल्य की राशन दुकान से अनाज उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है, लेकिन जब दुकानों पर ही भ्रष्टाचार और लापरवाही हावी हो जाए, तो गरीबों को उनका हक मिलना असंभव हो जाता है। स्थानीय प्रशासन को कई बार इस मनमानी की शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हु
प्रशासन को जल्द से जल्द राशन वितरण प्रणाली की निगरानी करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दुकानें समय पर खुलें और हर लाभार्थी को उनका हक मिले।
संचालक के मनमानी पर रोक लगाई जाए और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल प्रणाली लागू की जाए, ताकि दुकानें मनमाने ढंग से बंद न हों।
सरकारी योजनाएं गरीबों की मदद के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन जब इन्हें लागू करने वाले ही लापरवाह हो जाएं, तो आम जनता को केवल परेशानी और आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर गरीबों को उनका हक दिलाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
चांपा खाद्य अधिकारी कहना आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली राशन दुकान के संचालक की लापरवाही से कई हितग्राहियों राशन नहीं मिल रहा संचालक के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!