


कांठ थाना क्षेत्र के गांव ठाठ का रहने वाला अनिल कुमार (आयु 40 वर्ष) और उसका बेटा मानव (आयु 05 वर्ष) बाइक द्वारा आ रहे थे। कांठ क्षेत्र के गांव खलीलपुर कद्दीम मार्ग पर सामने से आ रही दूसरी बाइक में इनकी बाइक टकरा गई। हादसे में जहां अनिल कुमार घायल हो गया तो वहीं उसके बेटे मानव की मृत्यू हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार मुरादाबाद के कंजरी सराय के रहने वाले भारत (आयु 45 वर्ष) की भी मौत हो गई, जबकि उसके पिता मोतीलाल (आयु 65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस कुंवर आकाश सिंह, कांठ के थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायल अनिल कुमार व मोतीलाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ भिजवाया। यहां से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं पुलिस ने मृतक बच्चे मानव और भारत के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया है कि हादसे में मरा भारत एक फैक्ट्री में काम करता था। वह अपने पिता मोतीलाल के साथ कांठ थाना क्षेत्र के गांव मल्लीवाला में अपनी ससुराल आया था, यहां होली के त्योहार में शामिल होने के बाद दोनों पिता-पुत्र बाइक से घर मुरादाबाद जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक सवार अनिल अपने बेटे मानव के साथ गांव खलीलपुर कद्दीम की तरफ से अपने घर जा रहा था। इस हादसे में मरने वाले बच्चे मानव और युवक भारत की मौत के बाद दोनों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं दूसरा हादसा भी इसी मार्ग पर गांव खलीलपुर कद्दीम के पास हुआ। जिसमें स्कूटी सवार कांठ थाने की महिला पुलिस कर्मी ऋचा मलिक निवासी नंगली जमालपुर थाना आदर्श मंडी जिला शामली बैलगाड़ी से स्कूटी टकराने पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में उसका एक पैर टूट गया। वह कांठ थाने से ड्यूटी पर स्कूटी द्वारा अपने कमरे पर मुरादाबाद जा रही थी। घायल महिला पुलिस कर्मी ऋचा मलिक को भी कांठ अस्पताल से मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसके बाद तीसरा हादसा भी इसी मार्ग पर गांव खलीलपुर कद्दीम और महेंद्री सिकंदरपुर के बीच में हुआ। जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए।