
सिद्धार्थनगर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर की हर गली और मोहल्ले में रंगों की बौछार देखने को मिली। सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर एक-दूसरे को रंग लगाने में व्यस्त दिखे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी होली के रंग में रंगे नजर आए। युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। महिलाओं ने भी अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ होली का आनंद लिया।
शहर के मुख्य चौराहों और मोहल्लों में लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। सभी ने मिलकर गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्थानीय प्रशासन ने त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस गश्त के कारण कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।