A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

बिश्रोई महासभा के पूर्व प्रधान बुढ़िया पर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप

देवेंद्र बूड़िया पर धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज

हिसार l 25 जनवरी 2025 अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत युवती ने आदमपुर थाने में दी है। युवती ने शिकायत में बताया कि बूड़िया ने विदेश भेजने का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

युवती ने बताया कि बूड़िया ने कहा कि मेरी पहचान सलमान खान से पहचान है, तुम्हें मैं स्टार बनवा दूंगा। युवती के अनुसार बूड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर में अपने फ्लैट पर युवती को बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में किसी तरह से परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के जोधपुर निवासी देवेंद्र बूड़िया पर धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

महिला का कहना है कि बुडिया ने चंडीगढ़ सेक्टर 34 एक एकेडमी में कोर्स के लिए उसका एडमिशन करवा दिया। महिला का कहना है कि कोर्स के दौरान उसके आईलेट्स में 5 ही बैंड आए थे जबकि, ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत होती है। महिला ने बताया कि वह वापस आदमपुर आ गई। उस दौरान बुडिया वॉट्सऐप पर चैटिंग के जरिये उसके संपर्क में रहा।

गौरतलब है कि बीते दिनों कुलदीप बिश्नोई और अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया का विवाद सामने आया था और दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे ।

आरोपी फोन पर देता था धमकी

महिला का आरोप है कि देवेंद्र बुडिया ने उसके पिता से कहा कि वह उसे जयपुर भेज दें। वहां के इस्टीट्यूट से उसे कोर्स करवा देगा। जिसके बाद महिला जयपुर चली गई और इंस्टीट्यूट के पीजी में रहने लगी। सितंबर 2024 में बुडिया का PA गौरव ने महिला को जयपुर में देवेंद्र बुडिया के फ्लैट पर ले गया। जहां पर देवेंद्र बुडिया ने उसके साथ रेप किया। जिसके बाद महिला नवंबर 2024 में अपने गांव वापस आ गई। लेकिन बुडिया फोन पर उसे बार-बार धमकी देकर परेशान करता रहा। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में देवेंद्र बुडिया को अखिल भारतीय महासभा का अध्यक्ष तो कुछ रिपोर्ट्स में पूर्व अध्यक्ष बताया है। हालांकि बिश्नोई महासभा की वेबसाइट पर देवेंद्र बुडिया को बतौर अध्यक्ष दिखाया गया है। अभी तक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सलमान खान से अच्छे संबंधों की बात करता था
उसने यह भी दावा किया कि सलमान खान के साथ उसकी अच्छी बातचीत होती है, इसलिए यदि उसका साथ दिया तो वह उसको स्टार बना देगा। इसके बाद सितंबर, 2024 में भी उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Ji

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया।

भाजपा नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोस्त नलवा से विधायक रणधीर पनिहार पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा तत्कालीन प्रधान देवेंद्र बुढिय़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि रणधीर पनिहार ने उसको दिल्ली बुलाकर चुनाव के लिए करोड़ों रुपये की मांग की और उसके साथ बुरा बर्ताव किया। हालांकि, विधायक रणधीर पनिहार ने सफाई दी थी कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है।

सोशल मीडिया पर लाइव आने के बाद देवेंद्र बुढ़िया जोधपुर पहुंचे और वहां पर समाज के लोगों के साथ बैठक की और कहा कि वे समाज का प्रधान हैं और कोई बाहरी (रणधीर पनिहार) व्यक्ति समाज के व्यक्ति का कैसे अपमान कर सकता है? इसके बाद बुढ़िया ने बिश्नोई समाज की मीटिंग कर कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया।

इसी बीच कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक होने के नाते बुढ़िया को प्रधान पद से हटाकर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त कर दिया। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई से बिश्नोई रत्न का सम्मान वापस ले लिया। इसके बाद महासभा के 21 में से 14 सदस्यों ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद पर बरकरार रखने के लिए मुरादाबाद रजिस्ट्रार सोसाइटी को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंप कर कहा गया था कि कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाना असंवैधानिक है।

इसके बाद शुरू हुए विवाद के बीच कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम धाम के पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को पत्र लिखकर महासभा के संरक्षक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने मुकाम धाम के पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को महासभा का संरक्षक मनोनीत किया है और महासभा के चुनाव के लिए स्वामी रामानंद की अध्यक्षता में 29 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। चुनावी प्रक्रियाओं के लिए राजस्थान के एडवोकेट एसके बिश्नोई को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!