नागपुर–: महाराष्ट्र राज्य मे बढ़ती हुई यातायात की परेशानी को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी की सरकार एक नई नीति पर काम कर रही है। नई नीति के अंतर्गत अब कार खरीदने के पूर्व कार मालिकों को पार्किंग व्यवस्था के बारे मे पूरा विवरण देना पड़ेगा। इस नई नीति का मूल उद्देश्य वाहन मालिकों के लिए पार्किंग के स्थान सुनिश्चित करके पार्किंग व्यवस्था को सुधारना एवं भीड़ कम करना है। प्रस्तावित नीति के अंतर्गत बिना पार्किंग व्यवस्था वाले कार खरीदारों को वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करना है। महाराष्ट्र सरकार सार्वजनिक पार्किंग स्थलों को एक केन्द्रीकृत एप्प मे एकीकृत करने पर भी कार्य कर रही है। इस एप्प से कार मालिक आराम से पार्किंग स्थल ढूंढ सकेंगें या कर पार्किंग किराये पर ले सकेगे। मुख्यमंत्री यातायात परेशानी को देखते हुए इस विषय पर जोर दिया ।
2,501 Less than a minute