खाजूवाला से बड़ी ख़बर
- खाजूवाला क्षेत्र में हरे पेड़ों की अन्धाधुन्ध हो रही है कटाई।
क्षेत्र में रोज़ाना हज़ारों क्विंटल काटे जा रहे हैं पेड़।
खाजूवाला के 2-केएल्डी के पास वन माफ़ियाओं का आतंक।
रात के अन्धेरे में काटे गए 50 से ज़्यादा पेड़।
खाले के पटडे के पास से काटे दर्ज़नों पेड़।
2-केएल्डी के 5-एमटीएम में बन्द पड़े सरकारी स्कूल के पास की घटना।
ग्रामीणों ने मौक़े पर पहुँच कर किया विरोध प्रदर्शन।
वन-विभाग के आला अधिकारियो को दी सूचना।
वन माफ़ियाओं ने नहर का खाला भी तोड़ा।
वन विभाग की दंतौर रेंज का है मामला।