
आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में कार वाशिंग सेंटर से पानी की बौछार पड़ने को लेकर दो पक्ष मैं विवाद हो गया। पूर्व प्रधान के साथ मारपीट के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए दोनों और से मारपीट और पथराव शुरू हो गया. जिसमे कई लोग घायल हुए है.पथराव की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी.
जानकारी के अनुसार आवंलखेड़ा में पूर्व प्रधान हरपाल सिंह का मैरिज होम है। यहां पर उनकी मार्केट मैं वाशिंग सेंटर भी है। शाम को यहां से आंवलखेड़ा निवासी बंटी परमार निकल रहा था। इसी दौरान कार की धुलाई करते हुए पानी की बौछार बंटी पर गिर गई। इसको लेकर बंटी ने नाराजगी जताई। आरोप है कि बंटी ने अपने साथियों को बुलाकर पूर्व प्रधान के साथ मारपीट कर दी।