रिपोर्ट – तिलक राम पटेल,6260433270
पिथौरा (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल)
*वार्ड नं 11 से दुलीकेशन साहू जी निर्विरोध पंच निर्वाचित*
डोगरीपाली: ग्राम पंचायत डोगरीपाली के आश्रित ग्राम कैलाशपुर में वार्ड नं 11 से श्री दुलीकेशन साहू जी को निर्विरोध पंच चुने जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनके निर्विरोध निर्वाचन पर ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की और उन्हें हार्दिक बधाई दी। श्री दुलीकेशन साहू जी ने सभी मतदाताओं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पंचायत के विकास और जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगे। ग्रामवासियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में वार्ड का चहुंमुखी विकास होगा। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने मिठाइयाँ बाँटी और शुभकामनाएँ दीं।
ग्राम पंचायत डोगरीपाली