सिद्धार्थनगर 

केंद्रीय सुझाव समिति के सदस्य नामित हुए ई.हरिकिशोर तिवारी

वेतन आयोग के समक्ष कर्मचारी शिक्षकों का पक्ष रखेगें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष

सिद्धार्थनगर 4 फरवरी 25। आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद कर्मचारी और शिक्षक समुदाय से सुझाव मांगे जाएगें। इसके लिए एनजेसीए के संयोजक का. शिवगोपाल मिश्रा ने कर्मचारी शिक्षक का पक्ष आयोग के समक्ष रखने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी को सदस्य नामित किया हे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए ख़ुशख़बरी व सम्मान का विषय है कि केंद्रीय वेतन आयोग के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉ. शिवगोपाल मिश्रा ने राज्यकर्मचारियों के वेतन भत्ते समकक्षता हेतु परिषद के सम्मानित अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी को जो जेएफआरओपीएस/एनजेसीए की केंद्रीय कमेटी के पहले से ही सदस्य हैं,को आठवें वेतन आयोग के लिए सुझाव प्रेषित करने हेतु गठित कमेटी का सदस्य नामित किया है। परिषद के नेताओं ने इसके लिए कामरेड शिवगोपाल मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हरिकिशोर तिवारी जी का कर्मचारी शिक्षक के लिए लगातार काम करने का प्रतिफल है। आशा है कि केंद्रीय समानता और राष्ट्रीय स्तर पर वेतन आयोग के समक्ष राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों की आवाज बनकर इं. हरि किशोर तिवारी हम सभी का नेतृत्व करेंगे। सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री शैलेन्द्र गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी सहित परिषद के सभी घटक संगठनों के अध्यक्ष मंत्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!