A2Z सभी खबर सभी जिले की

मंडला किसान की बेटी रामा परते ने 800 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

Sports News Mandla:मंडला जिले की शान, किसान की बेटी रामा परते ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। केरल के त्रिशूर में आयोजित पांचवीं नेशनल ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रामा ने यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, मंडला जिले की रामा परते (ग्राम सकरी, विकासखंड मोहगांव) ने 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। उनके साथ ही महाराजपुर की जमुना उइके ने गोला फेंक में रजत पदक, करुणा मर्सकोले ने भी गोला फेंक में रजत पदक, सुषमा मरावी और संजूलता सिंगौर ने भी जिले के लिए पदक जीते।

इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधायक श्री चैन सिंह वरकड़े, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, अरविंद पटले (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), शशांक मिश्रा, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, गंगाराम मरावी, रामनाथ धुर्वे, उमेश नंदा, पुरुषोत्तम नेताम, शिव कुमार मरावी, नारायण प्रसाद भवेदी, टिर्रु लाल परते, ग्राम पंचायत कौआडोंगरी सरपंच हरदयाल भवेदी, भैया लाल वरकड़े, अशोक वरकडे, दीपचंद परते, रामभजन परते, नंदू परते, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, सीताराम उइके, मदन मरावी, कमलेश परते, रवि परते, मनोज परते, मिश्रीलाल भवेदी, बसंत बैरागी, यशवंत बैरागी, सेवकराम वरकड़े, विजय मरावी, राजेश वरकड़े सहित क्षेत्र के समस्त शुभचिंतकों और खेल प्रेमियों ने रामा परते को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!