A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

नीलिमा विक्रम सारथी बनी वार्ड क्रमांक 20 की पंच ग्राम पंचायत पेंड्रावन

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 23फ़रवरी 2025//त्रिस्तरीय आम निर्वाचन पंचायत चुनाव मे ग्राम पंचायत पेंड्रावन के वार्ड क्रमांक 20 मे अनुसूचित जाति महिला का आरक्षण तय किया गया था, जिसमें दो प्रत्याशियों ने अपना नमांकन दाखिल किया था दूसरे चरण के मतदान के दिन चुनाव मे पोलिंग बूथ नम्बर 113मे निर्वाचन अधिकारीयों ने चुनाव सम्पन्न कराया। वार्ड क्रमांक 20 मे कुल 203 मत डाले गये जिसमें 95 मत नीलिमा विक्रम सारथी को प्राप्त हुए और 95 मत उनके प्रतिद्वन्दी को प्राप्त हुए 13 मत अमान्य घोसित किये गये इस तरह से नीलिमा विक्रम सारथी और उनके प्रतिद्वन्दी के बीच मे टाई की स्थिति होने से निर्वाचन अधिकारी एवं उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देश और दोनों प्रत्याशियों की उपस्थिति मे जनपद पंचायत बिलाईगढ़ मे परिणाम की घोषणा के लिए लॉट (पर्ची) सिस्टम का उपयोग किया गया जिसमें नीलिमा विक्रम सारथी विजय घोषित हुए

Back to top button
error: Content is protected !!