A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

नशे के प्रयोग व नशे की खरीद-फरोख्त करने वालों पर रखें कड़ी नजर

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने अपने कार्यालय में ERV व राईडर स्टाफ की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नशे के प्रयोग व नशे की खरीद-फरोख्त करने वालों पर रखें कड़ी नजर

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 06 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन द्वारा आज अपने कार्यालय में डबवाली जिला के सभी ERV व राईडर स्टाफ की बैठक ली गई । जिसमें उनकी समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई । साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा भी की । इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य अपराधियों को अपराध करने से रोकना व उन्हें उनकी सही जगह पहुंचाना जो कि जेल है ।
उन्होने आज नशे पर प्रहार करते हुए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से कहा कि हमारा सबसे पहला काम जिला डबवाली को नशामुक्त बनाना है । इसके लिए सभी ERV व राईडर स्टाफ अपने एरिया में नियमानुसार गश्त करें । आमजन का सहयोग लें व उनके आस-पास होने वाली एसी गतिविधियों पर नजर रखें ।शाम के समय पूरी गहनता से गश्त करें । जिस इलाके में झाड़ियां हैं वहां पर आवारा घूमने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें । नशामुक्ति टीम के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीम द्वारा दवाई दिलावाई जा चुकी हैं । उनका डाटा प्रभारी नशा मुक्ति टीम से प्राप्त करें व उन नशा पीड़ितों से समय-समय पर मिलकर जानकारी प्राप्त करें कि वे इस नशा जैसे भयानक बीमारी के संपर्क में ना आएं । गश्त के दौरान लोगों को नशा बारे जागरूक करें व उसके दुष्परिणाम बताए ।
धुंध के मौसम में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्होने कहा कि हाईवे पर खासकर टोल प्लाजा के पास जो लोग वाहन खड़ा कर देते हैं, उन्हें हटाया जाए । प्रायः देखने में आया है कि यही वाहन धुंध के समय में दुर्घटना का कारण बनते हैं । जो दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है उसे सड़क से हटाया जाए व उस पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं जिससे की कोई और वाहन दुर्घटना का शिकार न हो । रात्रि के समय कम से कम 3 घंटे गश्त जरूर करें । आमजन को दुर्घटना में बचाव के लिए जागरूक करें । उन्हें सुरक्षा के जरूरी उपकरणों बारे जानकारी दें । गाडी की शीट में लगे हेड रेस्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब आपातकालीन स्थिति ( गाड़ी में आग लगना व डूब जाना) जैसी स्थिति में गाड़ी लॉक हो जाने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाते । गाड़ी में लगे हेड रेस्ट की पाइप की मदद से वे बाहर निकल सकते हैं । उन्होने कर्मचारियों व अधिकारियों से कहा कि वे नहर के आसपास ध्यान देते रहे कि कोई शरारती तत्व पानी में कुछ जहरीली या गंदी वस्तु न मिला दे ।
पुलिस अधीक्षक ने मौजूद सभी ERV व राइडर स्टाफ को निर्देश दिए कि वे अपने वाहन की समय समय पर जांच करते रहें । VOC कैमरा के उपयोग बारे भी उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए । उन्होने कहा कि सभी ERV व राइडर स्टाफ अपने वाहन की लाइट व सायरन चालू करके ही गश्त करें जिससे अपराध को रोकने में सहायता मिले व आमजन में उनकी सुरक्षा का भाव बना रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!