A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

प्रतिनिधि मंडल के निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश

सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।सभी कलेक्टर प्रतिनिधि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा की मंडल के निर्देशों का अक्षरसा पालन करते हुए संपन्न कराए। उक्त विचार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी ने कलेक्टर प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किय। इस अवसर पर प्रशिक्षण राहुल शर्मा, जिला ई गवर्नेंंस मेनेजर, अतिन गुप्‍ता, आईटी समन्‍वयक, उमाशंकर चाचौंदिया, एवं राम रैकवार सहा आईटी समन्‍वयक द्वारा प्रदान किया गया। सहा संचालक श्रीमती अनीता अहिरवार, योजना अधिकारी श्रीमती उषा जैन एवं एच डी दुबे लिपिक भी प्रशिक्षण में उपस्थित थे ।कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्टर प्रतिनिधियों का तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासन के निर्देशानुसार मण्‍डल परीक्षा 2025 के सुचितापूर्ण संचालन हेतु समस्‍त 149 परीक्षा केन्‍द्रों के कलेक्‍टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण जिला ग्रंथालय हाल में संपादित किया गया। सत्र 2024-25 की मण्डल परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु प्रत्येक थाने से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्नपत्रों के ले जाने के लिये केन्द्रवार कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रश्नपत्रों को थाने से निकलवाकर केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र तक जायेंगे। केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केन्द्र तक ले जाते समय ट्रेकिंग की व्यवस्‍था की गई है, यह ट्रेकिंग मोबाईल एप के माध्यम से की जावेगी। प्रशिक्षण में एप के संचालन एवं परीक्षा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रदान किए गए मोबाइल एप के माध्यम से सभी निर्देशों का सत प्रतिशत पालन करें और गोपनीयता बनाए रखें प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि सभी कलेक्टर प्रतिनिधि सर्वप्रथम परीक्षा के दिन संबंधित थाना में जाएंगे जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई है वहां वह अपने उपस्थिति केंद्र अध्यक्ष के साथ सेल्फी ले कर देंगे फिर उसके बाद सभी कलेक्टर प्रतिनिधि के केंद्रअध्यक्ष के साथ पेपर का आहरण करेंगे और पुलिस अभी रक्षा पंजी में उसको दर्ज कराएंगे तत्पश्चात सभी कलेक्टर प्रतिनिधि केंद्र अध्यक्ष के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही दोनों फिर से सेल्फी लेकर डाउनलोड करेंगे प्रशिक्षण में बताया गया कि गोपनीय सामग्री का का पैकेट परीक्षा कक्षा में ही खोला जाएगा किसी भी स्थिति में परीक्षा कक्षा के बाहर घूमने सामग्री का पैकेट ना खोले।

Back to top button
error: Content is protected !!