A2Z सभी खबर सभी जिले की

14 जनवरी को रिसौली गांव में शव मिलने की घटना को आज बिल्सी पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को भेजा जेल

14 जनवरी को रिसौली गांव में शव मिलने की घटना का खुलासा किया

बदायूं बिल्सी :- थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम रिसौली मोहन पट्टी में पिछले दिनों 14 जनवरी को ईंट भट्टे के पास मिली किसान की लाश का खुलासा बिल्सी पुलिस कर दिया है। पुलिस की कड़ी मस्कत से जांच करने के बाद सच सामने आया कि किसान रमाकांत ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर घर के छत पर लगे कुंदे पर रस्सी से फांसी लगा ली थी, लेकिन परिवार बालों ने आत्महत्या को हत्या का रूप देने के लिए शव को बंद पड़े भट्ठे के पास फेंक दिया।
14 जनवरी को जब गांव के कुछ दूरी पर बंद पड़े ईंट भट्टे में रमाकांत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस के द्वारा कराया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जांच मे किसान की मौत का कारण फांसी से दम घुटना पाया गया । जांच के बाद पुलिस ने परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
पुलिस की जांच पड़ताल में वीरपाल नाम का एक पड़ोसी मृतक किसान के घर उस घटना की रात बार बार आता जाता नजर आया ।तभी बिल्सी पुलिस शक के घेरे में देख वीरपाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 13 जनवरी की रात रमाकांत ने घर में फांसी लगा ली थी। रमाकांत की पत्नी ओमवती और बेटा विनेश ने डर के कारण शव को हटाने की सलाह बनाई। तीनों ने मिलकर रमाकांत के शव को बैलगाड़ी में रख कर सुनसान जगह ईंट भट्टे के पास फेंक दिया, जिससे किसी को कुछ पता न चले। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रमाकांत के परिवार के लोग उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे। पत्नी और बेटा उसे ठीक से खाना तक नहीं देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था जिससे
पुलिस ने एक्शन लेते हुए रमाकांत की पत्नी ओमवती और बेटे विनेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है, जबकि पड़ोसी वीरपाल पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!