भिंड. भरौली थाना क्षेत्र के भरौली खुर्द गांव मे रहने वाले रविराजावत पुत्र परम सिंह राजावत उम्र 33वर्ष शुक्र वार को शाम को घर मे अकेला था तभी उसने यह कदम उठाया. जब घर के सादस्यों को पता लगा तब उन्होंने पुलिस को खबर की. पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को नीचे उतर वाया. थाना प्रभारी श्री गिरीश शर्मा ने बताया कि युवक ने आत्म हत्या किन कारणों से की यह स्पस्ट नहीं हो पाया मर्ग जाँच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी.