A2Z सभी खबर सभी जिले की

ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के रिक्‍त पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना

गाजीपुर! राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना द्वारा ग्राम पंचायतों के सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, (जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो), पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंन्तिम दिनांक व समय 08 फरवरी, 2025 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 10 फरवरी,2025 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 11 फरवरी, 2025 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 11 फरवरी, 2025 (अपराह्न 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनंाक व समय 19 फरवरी, 2025 (प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक), एवं मतगणना का दिनांक व समय 21 फरवरी, 2025 (प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) किया जायेगा। उपर्युक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जॉच करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवांटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय, जहां नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने से लेकर प्रतीक आवंटन की कार्यवाही की जानी है, पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त क्रम में पंचायत उप निर्वाचन की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सतर्क रहकर स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) आर्यका अखौरी ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है तथा आदेशित किया है कि वे पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी, 2025 में अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय परउपस्थित रहकर नामांकन से लेकर प्रतीक आवंटन, मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया की कार्यवाही को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट का नाम, पदनाम एवं मो0नं0 सुनिल कुमार सिंह, तहसीलदार, सेवराई मो0नं0 9454417083 आवंटित विकास खण्ड रेवतीपुर, विवेकानन्द सिंह नायब तहसीलदार सादात जखनियां मो0न0 8382837615, विकास खण्ड मनिहारी, लालजी विश्वकर्मा, तहसीलदार जखनियां मो0नं0 9454417089, विकास खण्ड सादात, विजयकान्त पाण्डेय, नायब तहसीलदार सैदपुर मो0नं0 9140941162, विकास खण्ड देवकली, देवेन्द्र, तहसीलदार सैदपुर मो0नं0 9454417085, विकास खण्ड सैदपुर, अनुराग कुमार यादव, नायब तहसीलदार कासिमाबाद मो0नं0 8081365935 विकास खण्ड कासिमाबाद, राजीव यादव, तहसीलदार सदर मो0नं0 9454417081, विकास खण्ड सदर, पंकज उपाध्याय, नायब तहसीलदार बिरनो मो0नं0 9336582774 विकास खण्ड बिरनों, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार करण्डा मो0नं0 9451191494 विकास खण्ड करण्डा, भगवान पाण्डेय, नायब तहसीलदार(मध्य) मुहम्मदाबाद मो0नं0 9454417083 विकास खण्ड भांवरकोल एवं रामजी, तहसीलदार मुहम्मदाबाद मो0नं0 9454417083 विकास खण्ड मुहम्मदाबाद है।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!