
फिरोजाबाद
तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
मथुरा- वृंदावन दर्शन कर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान प्रमोद (27), पवेंद्र रावत (22) और सचिन रावत (21) के रूप में हुई है। तीनों एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज, जसवंत नगर में बीएससी फाइनल ईयर के छात्र थे और करहल, मैनपुरी में किराए पर एक साथ रहते थे।
हादसा थाना मक्खनपुर क्षेत्र के घुनपई गांव के पास रूपसपुर रोड पर हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।