
विदिशा -विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड मंडी बामोरा एवं खंड बिंधई द्वारा ग्राम पंचायत एरण की गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत कमियां पाई गई.. एरण की गौशाला को पूर्व में वैष्णवी ग्राम संगठन समूह द्वारा चलाए जा रहा था लेकिन जनवरी से पंचायत को सोपा गया है पंचायत के सरपंच द्वारा संगठन के व्यक्तियों द्वारा जानकारी ली गई तो सरपंच अमान अहिरवार एवं पूर्व में वैष्णवी ग्राम संगठन समूह के सदस्य शिवचरण पाल द्वारा सही से जानकारी नहीं मिली ना ही गौशाला में किसी भी प्रकार का हिसाब किताब रजिस्टर है ना ही किसी प्रकार की एंट्री है सरपंच का कहना है कि नवंबर माह से गौशाला के लिए सरकार से कोई अनुदान प्राप्त नहीं हुआ गौशाला में ना तो ठीक से गायों को पानी पिलाने के लिए ठीक से व्यवस्था है ना क गौशाला में गायों के लिए आहार 1 महीने का शेष है
गौशाला में जानवरों की संख्या 100 होनी चाहिए लेकिन अभी वर्तमान में 135 जानवर उपस्थित है जिनमें 30 40 सांड है
सरपंच का कहना है कि 15 दिनों के अंदर गौशाला को सुचारू रूप से चलाने का समय मांगा हैइस कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल खंड पलक श्री राजेंद्र सिंह राजपूत जिला धर्म प्रसार प्रमुख, खंड अध्यक्ष जग मंडल सिंह राजपूत, पूर्व खंड अध्यक्ष जीतू बजरंगी, धर्मेंद्र ठाकुर खंड सहसंयोजक, मनोज ठाकुर, विक्रम यादव कल्याण अहिरवार राहुल ठाकुर विजय सिंह राजपूत पवन अहिरवार सुमित अहिरवार, हरेंद्र सिंहअभिषेक चाढार ,सुमित कुशवाहा,छोटू कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, अमर पाल, अभिषेक छोटू धर्मेंद्र सिंह,विजय राजपूत ,सुमित कुशवाहा ,बबलू , आजाद ठाकुर, जितेंद्र कुशवाहा , रवि महाराज ऐरन,