*सर्वजातीय 13वें सामूहिक विवाह समारोह में नौ जोड़ों ने लिये सात फेरे*
वन्दे भारत । विनीत सिन्हा
कानपुर नगर।
सर्वजातीय 13वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल रामपुरम, श्याम नगर में विधिवत पूर्ण आयोजित किया गया। विवाह आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड प्रकाश पाल, महापौर प्रमिला पांडे, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक महेश त्रिवेदी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वीना आर्य पटेल, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा कानपुर दक्षिण रमाकांत शर्मा, जयप्रकाश कुशवाहा, राकेश तिवारी, रघुनंदन भदौरिया पूर्व विधायक छावनी, राम बहादुर यादव जिला महामंत्री कानपुर दक्षिण आदि लोग रहें। सामूहिक विवाह समारोह में संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर के अध्यापक विनीत गुप्ता उपाध्यक्ष डीपी पटेल, महामंत्री बृजेश साहू, मंत्री विश्वनाथ यादव, पीएन त्रिपाठी, सचिव लाल साहब श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, शिव शंकर मंडल, महासचिव प्रेमनाथ बिश्नोई, हितेश द्विवेदी, पिंटू तिवारी, अनिल चतुर्वेदी, संयोजक डीसी शुक्ला, अनिल मिश्रा, कैलाश पटेल, जितेंद्र सचान, सहसंयोजक आदित्य तिवारी, घंशू पंडित रत्नेश द्विवेदी, राजू कनौजिया, मीडिया प्रभारी जयंती दीक्षित, संजय यादव, महेन्द्र कुमार गुप्ता, आरपी कटियार, राजकुमार, वर्मा जी, विष्णु कश्यप आदि लोग उपस्थित रहें। सामूहिक विवाह में कुल नौ जोड़ों का विवाह हुआ। जिनका विवाह हुआ वर्षा संग रंजीत, शिवानी संग संदीप, संजू सॉन्ग सौरभ, पूजा संग केशव, रोशनी संग लाल कुमार, ज्योति संग अविनाश, शगुन संग सुमित, संजना संग सनी कुमार, कमल संग नवल का विवाह हुआ। समारोह में नौ दूल्हे घोड़ियों और रथों पर सवार होकर कलगी और साफा पहने निकले। बारात बैंड-बाजों के निकली। नगरवासियों ने जगह-जगह फूलवर्षा कर बारातियों का स्वागत किया। पंडितों द्वारा विधि-विधान से सात फेरे करवाए गए और सभी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। के आयोजक एलबी सिंह पटेल ने बताया कि वर-वधू पक्ष के सभी रिश्तेदारों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। साथ ही नवविवाहित जोड़ों को दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की जाती है। ये उपहार संस्था के पदाधिकारियों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं। इस सामाजिक कार्य ने समाज में एकता और सहयोग का संदेश दिया।