A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र

नौडीहा में युवाओं ने उत्सव के साथ मनाया होली

कोन / सोनभद्र

नौडीहा मैं पुरानी परंपरा के अनुसार बड़े धूम धाम लोगो ने होली का त्यौहार मनाया होली से पूर्व होलिका दहन के बाद सुबह मे ग्रामीण के द्वारा उत्सव के साथ होलिका दहन के राख (धूल )को उडाने के बाद

होली का शुरूआत किया जाता है और पूरे दिन उत्सव के साथ होली मनाते देखा गया  लोगों के द्वारा आपस में बड़े ही धूमधाम से एक दूसरे को रंग गुलाल अभी लगाकर गले मिलकर होली का त्यौहार मनाया गया

  •  इस मौके पर गांव के युवाओं के साथ गांव के सम्मानित जनता जनप्रतिनिधि ने जमकर खेला होली इस मौके पर उपस्थित रहे प्रदीप कुमार कनौजिया एडवोकेट जिला अध्यक्ष अधिवक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी सोनभद्र,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव, अनुज कुमार कनौजिया पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रॉबर्ट्सगंज, राम सकल गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि नौडीहा, बाबूलाल यादव समाजसेवी, सिकंदर प्रसाद गुरु जी, मानदेव गुरुजी, राम बहादुर त्यागी, सुनील कनौजिया रोजगार सेवक, बलवंत यादव पंचायत सहायक, उपेंद्रनाथ यादव सहायक अध्यापक  (बिहार सरकार) दिनेश कनौजिया उज्जवल कनौजिया पंकज कनौजिया भागीरथी जायसवाल विमलेश यादव, इंद्रदेव गुप्ता राजेश यादव, नागेंद्र भारती  साथ के आदि लोग उपस्थित रहे 
Back to top button
error: Content is protected !!