
अलीगढ़ : नकलविहीन परीक्षा के दावे फेल , प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल का खुलासा
अलीगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हो गए हैं । कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज , नरफोरा बिलारी में सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया है । मंगलवार को बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर केंद्र व्यवस्थापक सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक को पद से हटा दिया गया है । जांच के दौरान परीक्षार्थियों को खुलेआम नकल करते पाया गया । यह कॉलेज अलीगढ़ के बीएसए राकेश कुमार सिंह की पत्नी के नाम पर संचालित है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।