A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र में रंगों का पर्व होली  जुम्मे की नमाज शकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न। दर्जन भर गाड़ियों  चक्रमण करती दिखी पुलिस और पी एस सी बल

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र में रंगों का पर्व होली  जुम्मे की नमाज शकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न। दर्जन भर गाड़ियों  चक्रमण करती दिखी पुलिस और पी एस सी बल ।

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र में रंगों का पर्व होली व जुम्मे की नमाज सकुशल व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। स्थानीय पुलिस टीम एवं पी एस सी दल थाना क्षेत्र के कस्बा,सरैया सिकंदरपुर,अदालपुरा,सिखड,जमुई, कैलहट,बहरामगंज सहित सभी जगहों का भ्रमण मुस्तादी से करती दिखाई दी। क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना का समाचार नहीं है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सुश्री मंजरी राव , प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य, अपराध निरीक्षक सत्येंद्र यादव, कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा, अदलपुरा चौकी प्रभारी सुरेश सिंह, चकगंभीरा चौकी प्रभारी शेषधर सिंह,कजरहट चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह,निरीक्षक नागेंद्र सिंह ,नरेंद्र यादव,यादव दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल विमलेश सिंह रविंद्र सिंह सुमित सिंह,विनय राय कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह सहित स्थानीय पुलिस और पीएससी दल दल मुस्तैदी से तैनात रही।

Back to top button
error: Content is protected !!