
कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत होली का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ, और साथ ही जुमे की नमाज भी शांति पूर्वक अदा की गई। देश भर में रंगों का यह उत्सव उमंग और मेल-मिलाप के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर प्रशासन की सतर्कता और लोगों के आपसी सहयोग से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जिससे त्योहार की खुशी दोगुनी हो गई।
विशुनपुरा पुलिस रही अलर्ट मोड में
विशुनपुरा क्षेत्र में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी, जिससे दोनों अवसर सकुशल संपन्न हो सके।
विशुनपुरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गांव गांव धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया गया ।
पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई। स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया, जिससे त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया।