A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

अवैध पार्किंग और बेसमेंट के व्यावसायिक उपयोग पर एडीए सख्त , 41 संस्थानों को नोटिस

शिवानी जैन की रिपोर्ट

अवैध पार्किंग और बेसमेंट के व्यावसायिक उपयोग पर एडीए सख्त , 41 संस्थानों को नोटिस

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ( एडीए ) ने शहर में अवैध पार्किंग और बेसमेंट के व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई तेज कर दी है । 41 अस्पताल , मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है । 20 मार्च से एडीए में इनकी सुनवाई शुरू होगी । संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी । शहर रामघाट रोड , मैरिस रोड और जीटी रोड पर अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या बनी रहती है । यातायात पुलिस द्वारा दी गई सूची के आधार पर एडीए पहले ही 28 स्थानों पर जांच कर चुका है , जबकि 41 नए संस्थानों को नोटिस भेजा गया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!