
खारड़ा बस स्टैंड के पास बाइक के आगे गोवंश आ जाने से बाइक सवार घायल बड़ा हादसा टला
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बस स्टैंड के पास आज शुक्रवार 14 मार्च 2025 को बाइक पर 3 जने पाली से जोधपुर जा रहे थे अचानक बाइक के आगे गोवंश आ जाने से बाइक असंतुलित होकर नीचे गिर गई जिससे बाइक सवार बगदु राम घायल हो गया दो साथी को मामूली चोट आई मोके पर एंबुलेंस पहुंचने पर प्राथमिक उपचार कर घायल को घर रवाना किया बड़ा हादसा टला।


