![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG20250211201911-scaled.jpg)
फ़िरोज़ाबाद के थाना नसीरपुर के गांव श्याममऊ बटेश्वर रोड पर तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप ने बाइक सवार समेत 4 लोगों को रौदा,एक युवक हुयी मौत,दो लोग गंभीर रूप से घायल हुये है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
वीओ -गांव श्याममऊ बटेश्वर रोड पर मंगलवार की रात करीव 8 बजे तेज रफ़्तार मैक्स पिकअप ने 4 लोगों रोद दिया। जिसमे बाइक सवार योगेश नामक युवक की मोके पर ही दर्दनाक मौत हुयी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुये है। मोके ओर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।