![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड संदीप जी आर के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के सतत् प्रयास स्मार्ट सिटी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर लगाये गए इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के पब्लिक अनाउंसमेंट से नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। लगातार जागरूक करने के बाद भी लापरवाही बरतने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान की कार्यवाही भी की जा रही है। ऐंसे में कुछ वाहन चालक अपने वाहनों की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर कैमरों की निगरानी व्यवस्था से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ वाहन चालक अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में से एक नंबर को बदल देते हैं या नंबर प्लेट का आकार बदलकर छिपाने का प्रयास करते हैं। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में से एक नंबर या सीरीज अक्षरों को बदलने से उक्त वाहन डबल नंबर प्लेट वाहनों की श्रेणी में आ जाता है। जो की कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। सागर स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी में बैठे आईटीएमएस एक्सपर्ट द्वारा इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से ऐसे 200 वाहन चालकों को ट्रेश किया गया है। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की अत्याधुनिक तकनीकि का प्रयोग कर इनके सही वाहन रजिस्ट्रेशन नंबरों की पहचान कर चालानी कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही समझाईस भी दी गई है की आगे से वाहन नंबर प्लेट से छेड़छाड़ का कानूनन अपराध करने पर उक्त वाहन मालिक पर एफआईआर और वाहन जब्ती की कार्यवाही की जा सकती है। जीवन अनमोल है यातायात नियम वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए है अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। अत्याधुनिक तकनीकि संसाधनों से युक्त सागर स्मार्ट सिटी में यातायात नियमों के उल्लंघन का अपराध करने की मंशा से अपनाया गया कोई भी पैतरा या होशियारी वाहन चालकों को दण्डात्मक कार्यवाही से बचा नहीं सकती है। सभी वाहन चालक जागरूक बने। दुपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर यात्रा करें, दुपहिया वाहनों पर तीन सबारी बैठाकर यात्रा न करें। चार पहिया वाहन चालक सीटबैल्ट अवश्य लगाऐं और सभी वाहन चालक चौराहों पर लगे ट्रेफिक सिग्नलों का पालन करते हुए यातायात को बेहतर बनाने में सहयोगी बनें।