A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023FinanceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेकृषिटेक्नोलॉजी

गर्भवती पत्नी को ससुरालियों ने घर से निकाला …

मायके में दिया बच्ची को जन्म ..!

पीलीभीत – पूरनपुर क्षेत्र की गढ़ा निवासी एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज उत्पीड़न में घर से बाहर निकाल दिया। निकाले जाने के समय विवाहित महिला गर्भवती थी,जिसने बाद में मायके में रहकर ही एक पुत्री को जन्म दिया। बताया जाता है कि उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी,जिसमें उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार भरपूर दान दहेज़ दिया था। फिर भी उसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और उसपर मिथ्या आरोप लगाकर तरह तरह से परेशान करने लगे। विवाह के उपरांत उसने अपनी ससुराल में रहकर ही एक पुत्र को जन्म दिया। तदुपरान्त से ही दहेज का उलाहना देकर उसकी सास उसके कामों में कमियाँ निकाल उसे परेशान करने लगीं। विवाहिता के पिता ने विवाहित पुत्री के ससुराल वालों पर दहेज़ उत्पीड़न की कार्यवाही शुरू कर न्याय की माँग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!