A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023FinanceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेकृषिटेक्नोलॉजी

सरकारी ज़मीन पर कब्ज़े को हटाने के लिए चला बुलडोज़र

पूर्व मे दी गयी थी चेतावनी

 

जिलाधिकारी ने नानपारा एसडीएम को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। जिस पर रविवार को तहसीलदार अंबिका चौधरी की अगुवाई में हरदी, खैरीघाट और राम गांव थाने की पुलिस फोर्स पहुंची। साथ में तहसील प्रशासन का बुलडोजर भी पहुंचा। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध कब्जे को बुलडोजर से गिरवा दिया गया। अवैध कब्जा हटने से अब नाला निर्माण हो सकेगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मिश्री लाल पाल, राम गोपाल, लेखपाल लल्लू समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रुका था नाला निर्माण
मटेरा कला गांव में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसके चलते नाला निर्माण कार्य रुका था। डीएम के निर्देश पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। इससे नाला निर्माण शुरू होगा। गांव के लोगों को जल निकासी में सुविधा मिलेगी-अंजनी यादव, एसडीएम

जनपद के ग्राम पंचायत मटेरा कला में सरकारी और ग्राम समाज की जमीन पर चार लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिससे नाला निर्माण नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने डीएम से की। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को हरदी, खैरीघाट समेत तीन थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटवाया गया। इससे हड़कंप मच गया।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेरा कला में ग्राम समाज और सरकारी जमीन स्थित है। इस जमीन पर नाला निर्माण होना है, लेकिन गांव निवासी मुंशी लाल, तोताराम, बेचन समेत चार लोगों ने कब्जा कर लिया। इसके बाद उसी जमीन पर फूस का मकान बनाकर मवेशी बांध रहे थे। अवैध कब्जा होने के चलते नाली निर्माण नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत गांव निवासी दीन दयाल पुत्र राम आसरे ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र देकर की।

PANKAJ KUMAR SHUKLA BAHRAICH UP

I am a teacher and reporter
Back to top button
error: Content is protected !!