राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया मुख्यालय ‘केशव कुंज’ दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है। RSS ने अपना कार्यालय शहर में अपने पुराने पते पर वापस शिफ्ट कर दिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया मुख्यालय ‘केशव कुंज’ दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है। RSS ने अपना कार्यालय शहर में अपने पुराने पते पर वापस शिफ्ट कर दिया है। पुनर्निर्माण परियोजना 3.75 एकड़ में फैली हुई है और इसमें तीन 12-मंजिला इमारतें हैं, जिनमें लगभग 300 कमरे और कार्यालय होंगे।
इन इमारतों का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है। जिनमें “साधना” टॉवर के अंदर संघ के प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन एवं भारत प्रकाशन एवं “पाञ्चजन्य” व “ऑर्गनाइजर” के कार्यालय हैं।
दूसरे नंबर के टॉवर जिसका नाम प्रेरणा है, उसमें संघ के सरसंघचालक एवं सरकार्यवाह सहित कई अखिल भारतीय अधिकारियों का आवास रहेगा।
तीसरे टॉवर “अर्चना” में कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था है।
परियोजना की कुल लागत लगभग 150 करोड़ रुपये है, जिसे 75,000 से अधिक स्वयंसेवकों के योगदान से वित्तपोषित किया गया है।