पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच बांटी गई मिठाईयां।
रांची,आज 12.02.2025 को भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत प्रकोष्ठ(आई.पी. जी.सी.)के सेन्ट्रल एडिशनल सेक्रेटरी श्री सौरव प्रसाद ने भाई स्वर्गीय अश्मित राज एवं स्वर्गीय अनुपम सविता जी की
पुण्यतिथि के अवसर पर पहाड़ी टोला मे झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर आई.पी.जी.सी.(महिला प्रकोष्ठ) के स्टेट प्रेसिडेंट वीणाश्री(सागोरिका सरकार)भगवा नारी सेना के अध्यक्ष पिया वरवन,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,आराधना झा,अरविंद कुमार गुप्ता,राजू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
वीणाश्री,
हेल्पलाइन:6207862869