उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम पंचायत डडवा तिवारी में मनरेगा में फर्जी हाजिरी से जुड़ा मामला

ग्राम पंचायत डडवा तिवारी में मनरेगा में फर्जी हाजिरी से जुड़ा मामला

बस्ती रूधौली –

शासनादेश के शक्त आदेश के बाद भी तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक विकासखंड में बैठ कर गांधी छाप के लालच में दोनों टाइम एनएमएमएस पर फर्जी तरीके से हाजिरी अपलोड कर रहे हैं ताजा मामला जनपद बस्ती के रुधौली विकासखंड में कई ग्राम पंचायतो में एक ही टाइम एनएमएमएस फर्जी तरीके से हाजिर अपलोड करके भूगतान किया जा रहा है रुधौली विकासखंड के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में मजदूर नहीं कर रहे है। काम फिर भी फर्जी तरीके से विकासखंड रुधौली में धड़ल्ले से फर्जी हाजिरी जारी है। हाल ही में फर्जी हाजिरी का मामला सामने आया

लेकिन उच्च अधिकारी इसकी सुधि नहीं ले रहे है जिससे ग्राम पंचायतो में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। और सरकार के खजाने को अपना माल समझ कर ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक के अधिकारी लूटने में लगे हुए है।

इस सन्दर्भ में जब खंड विकास अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले को जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गयी

अपितु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बीडीओ साहब द्वारा अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। बीडीओ की सुस्ती के कारण ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से फर्जी तरीके से आनलाइन हाजिर अभी भी जारी है। वहीं भष्टाचारियो के हौसले बुलंद आये दिन भ्रष्टाचार का खुले आम अंजाम दे रहे है। और उच्च अधिकारियो को खुले आम चैलेंज कर रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!