![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0209-1024x461.jpg)
उधवा/साहिबगंज : प्रखंड के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत क्षेत्र में एक कब्रिस्तान की घेराबंदी किया जाना है. इसको लेकर एक ग्राम सभा का आयोजन कर लाभुक समिति का गठन किया जाना था. लेकिन पंचायत के कथित बिचौलिया व प्रखंड कर्मी की मिली भगत से गुपचुप तरीके से योजना स्थल से 500 मीटर दूरी एक बंद कमरे में किसी को बिना सूचना दिए ही लाभुक समिति का गठन कर लिया गया है.इस मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा से की है.ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी भट्टा में अल्पसंख्या कल्याण विभाग से कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण कार्य किया जाना है.लेकिन कथित बिचौलिया प्रखंड के कर्मियों की मिली भगत से बिना ग्रामीणों को सूचना दिए ही गुपचुप तरीके से लाभुक समिति का गठन कर लिया गया है.इधर ग्रामीणों ने विधायक से अवैध तरीके से गठन किए गए लाभुक समिति को भंग कर पुनः ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में ग्राम सभा कर लाभुक समिति का गठन करने की मांग की है.मौके पर क्षेत्र के दर्जनों गमीण मौजूद थे.