A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

महाकुम्भ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ से महंगी हुई विमान यात्रा, 

महाकुम्भ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ से महंगी हुई विमान यात्रा,

नई दिल्ली, यदि आप दिल्ली से बिहार, झारखंड, यूपी या उत्तराखंड की विमान यात्रा करना चाहते हैं तो तीन से चार गुना अधिक किराया देना पड़ जाएगा। सामान्य तौर पर होली-दीवाली या किसी पर्व-त्योहार पर ही विमानों का किराया उछाल मारता था, मगर इन दिनों महाकुम्भ के आयोजन के बीच इसमें बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सोशल मीडिया पर विभिन्न राज्यों के बीच चलने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में भीड़ के दबाव और प्रयागराज या उसके आसपास के स्टेशनों पर वातानुकूलित कोच में सीटों को लेकर मारामारी के कई वीडियो वायरल हुए हैं। ऐसे में लोग जोखिम नहीं उठाना चाहते। फजीहत से बचने के लिए विमानों का सहारा ले रहे हैं। टिकटों की बढ़ती डिमांड के बीच विमानन कंपनियां भी मनमाना किराया वसूलकर मौके को भुना रही हैं।

17 हजार पार पटना का किराया : 15 फरवरी को दिल्ली से दरभंगा का अधिकतम विमान किराया 17,500 हो गया है। इसी दिन इस मार्ग पर न्यूनतम किराया 13,198 रुपये है। सामान्य दिनों में यह पांच से छह हजार के बीच होता है। दिल्ली से पटना का अधिकतम किराया भी 17,250 हो गया है, जबकि न्यूनतम किराया 10409 रुपये है। सामान्य दिनों में यह चार से पांच हजार के बीच रहता है। 16 फरवरी को मुंबई से पटना का किराया 18 हजार पार कर गया है, जबकि अधिकतम किराया 19,776 रुपये है

Back to top button
error: Content is protected !!