
। मुरादाबाद में नाले में पड़ा मिला युवक का शव।
मुरादाबाद में नाले में एक व्यक्ति की डेडबॉडी मिलने सेहड़कंप मच गया। घटना मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र में बुछधि विहार की है। यहां भंड्रला कोठी के सामनेनाले में एक व्यक्ति की लाश पड़ी देख लोग सहम गए।तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई । पुलिस ने नालेसे लाश निकलवाकर शिनाख्त कराई तो पता चला किमृतक बुद्धि विहार में ही फैस टू का रहने वाला अरुणथा। जो शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने घर से नशे कीहालत में निकला था।
इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि नाले सेमिले शव की शिनाख्त अरुण कुमार (55 साल) निवासीआवास विकास फेस टूर बुद्धि विहार के रूप में हुई है।करीब डेढ़ साल पहले अरुण की पत्नी की डेथ हो चुकीहै। उनके दो बेटे हैं। जिनमें से एक दिल्ली में रहकर जॉबकरता है जबकि दूसरा मुरादाबाद में ही है। अरुण केपिता एफसीआई में थे। लेकिन पत्नी की मौत के बादअरुण को शराब पीने की लत लग गई। पहले अरुणतहसील में मुंशी था। बाद में उसने वो काम भी छोड़दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अरुण रोजाना शराबपीता था। नौबत यहां तक आ गई थी कि वो दिन निकलेशराब पीनी शुरू कर देता था। उसने कामधाम छोड़दिया था और उसके घर आने-जाने का भी कोई टाइमनहीं रह गया था। इसलिए उसके देर सवेर आने को घरके लोगों ने भी रूटीन की तरह ले लिया था। भंडूलाकोठी के पास शुक्रवार को अरुण को नाले पर बैठे देखागया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार कोसुबह करीब 10 बजे अरुण घर से निकला तो वह नशेकी हालत में था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहींथा। पुलिस का मानना है कि नशे की हालत में नाले परबैठे-बैठे अरुण नाले में गिर गया होगा। इसके बाद नशेकी हालत में होने की वजह से वो बाहर नहीं निकलसका और नाले में ड्रबने से उसकी मौत हो गई। पुलिसको नाले के पास ही अरुण के चप्पल भी रखे मिले हैं।पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों कीफुटेज को चेक कर रही है। ताकि अरुण के नाले में गिरनेकी घटना के बारे में ठीक-ठीक पता किया जा सके।