
श्री श्याम जगत के लाडले प्रेम पीठ मंदिर के पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा का हुआ दुखद निधन
तिजारा 15 फरवरी 2025 श्री श्याम बाबा के परम भक्त श्याम जगत के लाडले प्रेम पीठ तिजारा के पीठाधीश्वर श्रद्धेय श्री ललित मोहन जी ओझा का आज जयपुर में इलाज के चलते दुखद निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर लगी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। श्री ललित मोहन ओझा जी के 10 दिन पहले घर में गिर जाने से उनके पैर की हड्डी टूट गई थी, जयपुर के एक निजी अस्पताल में उनकी हड्डी का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद वे वहीं भर्ती थे, शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तथा डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया, लेकिन इलाज के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा जी के पार्थिव शरीर को रविवार को सुबह उनके निवास स्थान तिजारा लाया जाएगा, जहां से सुबह 10:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा मोक्ष धाम को प्रस्थान करेगी। उनके निधन से श्री श्याम जगत एवं धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है, तथा लोगों में भारी दुख व्याप्त है।