A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगरमध्यप्रदेशसुसनेर

एस आर जी इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ उड़ान वार्षिक उत्सव समारोह

SRG स्कूल की उड़ान

वंदे भारत न्यूज सुसनेर। नई तहसील के पास आगर रोड पर संचालित एस आर जी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार की रात्रि उड़ान वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आयोजन की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा सिंगल ओर ग्रुप के माध्यम से दी गई जिसमें नाटक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौराणिक कथाओं, महाभारत, बचपन की यादें, वक्त की कसौटी जैसे विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भैरूसिंह परिहार बापू थे मुख्य अतिथियों द्वारा स्कूल में जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम में संचालन और पर्दे के माध्यम से विद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक हुए सांस्कृतिक,सामाजिक कार्यों को याद किया और बच्चों को पर्दे पर भी बताए गए इस कार्यक्रम में अधिकांश बच्चों द्वारा मंच से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन पूजा जैन एवं बलराम चंदेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद सुसनेर विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, सोयत ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पाटीदार, फकीर मोहम्मद खान, पार्षद नईम अहमद मेव राकेश कानूड़िया, इबादउल्लाह खान, दीपक राठौर, मानसिंह यादव, थानसिंह सिसोदिया, यशपाल सिंह परमार, कय्यूम खान पठान, गोविंद चंदेल सहित बड़ी संख्या में अथिति ओर गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे उक्त जानकारी स्कूल संचालक रामबाबू गायरी द्वारा दी गई।

वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,

7415389901

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Back to top button
error: Content is protected !!