A2Z सभी खबर सभी जिले की

निवेशकों का करोड़ों रुपये गबन कर गया उत्तम सिंह, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, पत्नी समेत चल रहा फरार


बाराबंकी में निवेशकों का करोड़ों रुपये गबन करने वाले उत्तम सिंह के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। आरोपी तीन महीने से पत्नी समेत फरार चल रहा है। इन पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है। यूपी के बाराबंकी में रविवार को एलयूसीसी कंपनी के यूपी जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने मुनादी करवाकर यह कार्रवाई की। आरोपी उत्तम सिंह राजपूत और इसकी पत्नी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। एलयूसीसी कंपनी निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार है। उत्तम सिंह राजपूत और इसकी पत्नी माया सिह राजपूत की 18.85 करोड़ कीमत की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया पहले से चल रही है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव दोपहर में पुलिस टीम पहुंची। मुनादी करवाकर उत्तम के पैतृक गांव स्थित मकान में कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। उत्तम शहर के कंपनी बाग मोहल्ले में जमुरिया नाला के पास मकान बनाकर रहता था। उसका एक मकान लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के स्ट्रींग गार्डेन उत्तर धौना में भी हैं। उत्तम ने बाराबंकी में कंपनी का कार्यालय खोला। वह मुख्य प्रबंधक बना। अपने नीचे डाउन लाइन एजेंट के रूप में जोड़े कई जरूरतमंदों के माध्यम से लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। फर्जी बांड बनाकर करोड़ों रुपये जमा कराए। उत्तम व माया पर बदोसराय, सफदरगंज, दरियाबाद, कोतवाली नगर, देवा, टिकैतनगर, मसौली, मोहम्मदपुरखाला, रामनगर में धोखाधड़ी के 17 केस दर्ज हैं।
इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है। साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। दोनों तीन माह से फरार हैं। 15 दिन पहले पुलिस बाराबंकी व लखनऊ की संपत्ति को कुर्क करने के लिए अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नए कानून के तहत की जा रही है।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!