A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

डॉ . बी . आर . अंबेडकर स्मृति सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जिला संवाददाता

‘ डॉ . बी . आर . अंबेडकर स्मृति सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

नुमाइश में धम्मभूमि के बैनर तले डॉ . बी . आर . अंबेडकर स्मृति सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ” बाबासाहेब के जीवन के अंतिम निर्णय 69 वां वर्ष और उसके परिणाम ” विषय पर चर्चा हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ . धनीराम ने बाबासाहेब के विचारों को गंभीरता से अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया । सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह ने कहा कि बाबासाहेब के निर्णय समाज के उत्थान और जनकल्याण के लिए थे । महिला प्रतिनिधि अमनदीप बौद्ध ने महिलाओं की धार्मिक दासता मुक्ति के बाबासाहेब के योगदान को रेखांकित किया । मशहूर गायक शशि भूषण , त्रिशला बौद्ध , सुरेंद्र बौद्ध , बुद्ध प्रिया व अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं । बड़ी संख्या में बौद्ध समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए । सेमिनार के संस्थापक सदस्य रणबीर गौतम के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई । कार्यक्रम में रामबीर सिंह , डॉ . डी . डी . गौतम , विष्णु खरे , सत्यबीर सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को पंचशील की पट्टीका , स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया । अंत भूमि के जिला संयोजक सुशील गौतम ने नुमाइश प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन बुद्ध अलंकार बौद्ध ने किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!