A2Z सभी खबर सभी जिले की

यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डी एम की अध्यक्षता में की गई बैठक

 

सोनभद्र (राकेश  )।

जिलाधिकारी बी एन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 18 फरवरी को स्वामी हरसेवा नन्द सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चुर्क में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट वर्ष-2025 के परीक्षा को पारदर्शिता व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापको के साथ बैठक की गयी। बैठक में परीक्षा व्यवस्था, प्रश्न-पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था, परीक्षा व्यवस्था से जुड़े केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा को बेहतर व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने यू0पी0 बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारी व कार्मिकगण से अपील करते हुए कहा कि जनपद में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराया जाये। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि वे अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के लिए बखूबी जिम्मेदारी निभाते हुए हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराये जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थाओं के साथ पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा को नकल विहीन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में प्रश्न-पत्र लीक न होने पायें, इसलिए सी0सी0टी0वी0 की रिकार्डिंग शत-प्रतिशत सुरक्षित रखी जाये। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षों में जो परीक्षाएं होती थी वो लगभग महीने तक चलती थी, अब 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च,2025 को समाप्त होगी यानी 12 दिनों में परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी कराने में अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्र वितरण के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि जिस पाली में जो विषय है, उसी प्रश्न पत्र का सावधानी पूर्वक वितरण किया जाये, यह सुनिश्चित करना सम्बन्धित का परम दायित्व है। परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकान, लोगों का भीड़-भाड़ न हो। जनपद स्तर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था कर ली गयी है, परीक्षार्थियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या न होने पायें, इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता हेेतु मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल उपलब्ध कराने, विद्युत व्यवस्था ठीक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। परीक्षा से जुड़े किसी भी कार्मिकगण को किसी प्रकार की समस्या होने पर एक दूसरे से जानकारी साझा करते हुए कार्य किया जाये, ताकि गलत कार्य न होने पायें, जनपद सोनभद्र में पूर्व वर्षों में जो परीक्षा सम्पन्न हुआ है, वह बेहतर था, इस परीक्षा को भी बेहतर तरीके से सम्पन्न कराया जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगा दी गयी है, इस परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जो भी अधिनियम जारी किया गया है, इसी के निर्देशानुसार परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाना है। परीक्षा में परीक्षार्थी द्वारा नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोग नकल जैसी प्रवृत्ति के लिए रास्ते ढूढ़ते रहते हैं, किन्तु जनपद में पुलिस भी सतर्क दृष्टि बनायी रखी है, जिससे गलत करने वाले के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। परीक्षा को लेकर शासन भी गंभीर है, हमें भी बखूबी ड्यूटी को निभाना है। परीक्षा से जुड़े किसी प्रकार की फेकन्यूज को शोसल मीडिया पर शेयर न किया जाये, अगर किसी प्रकार की समस्या है, तो उच्च स्तर पर अवगत करायें। शोसल मीडिया पर जिस भी व्यक्ति द्वारा गलत अफवाह शोयर की गयी, समाग्री प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बोर्ड परीक्षा के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा जो 12 मार्च, 2025 तक चलेगी, जिले के 77 विद्यालयों में परीक्षा देने वाले 46 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल के परीक्षा में कुल 26 हजार 242 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 13 हजार 121 छात्र व 13 हजार 121 छात्राएं हैं। इसी प्रकार से इण्टरमीडिएट के कुल 20 हजार 545 परीक्षार्थी हैं, जिसमें 9 हजार 775 लड़के व 10 हजार 770 लड़किया परीक्षा में शामिल होंगीं। उन्होंने बताया कि जनपद को तहसील स्तर के 04 परीक्षा जोन में बांट कर उप जिलाधिकारी को 04 जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की जा चुकी है। इसी प्रकार से जनपद में 12 सेक्टर में बॉटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है और जनपद में 77 परीक्षा केन्द्रों पर प्रधानाचार्य के समकक्ष विभिन्न विभागों से स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है। इसी प्रकार से जनपद के समस्त 77 परीक्षा केन्द्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र द्वारा केन्द्र व्यवस्थापकों व 07 सचल दल की तैनाती हो चुकी है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक/अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!