बस्ती

बगैर काम कराए ही फर्जी हाजिरी पर जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन की हो रही सफाई

 बस्ती 

गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़सरा में पटरी मरम्मत सफाई कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण

बगैर काम कराए ही फर्जी हाजिरी पर जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन की हो रही सफाई।मनरेगा में फर्जी हाजिरी को लेकर ग्रामीण ने IGRS पर की थी शिकायत जांच में हुई लीपापोती।

 जांच मे मनचाही रिपोर्ट पर जांच अधिकारी प्रशांत खरे ली है सुविधा शुल्क-सूत्र 

मौके पर पड़ताल में नहीं दिखे थे कार्य करते मजदूर शिकायतकर्ता ने भी बताई थी पांच ही मजदूर दो से तीन दिनों किए थे कार्य। पटरी सफाई मरम्मत में सड़क किनारे हैं बड़े-बड़े गड्ढे घास भी नहीं की गई सही तरीके से की गई साफ फिर भी ऑनलाइन प्रक्रिया की गई पूरी।

गौर ब्लाक में फर्जी कार्यो और फर्जी भुगतानों का है सभी जिम्मेदारों का सेट है कमिशन बगैर काम कराए होते हैं धड़ल्ले से भुगतान -सूत्र 

खंड विकास अधिकारी गौर को सारे प्रकरण की दी गई थी जानकारी फिर भी फर्जी भुगतान करने में सहयोगी बने जिम्मेदार, इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से होगी शिकायत जांच अधिकारी की ऑडियो भी है मौजूद – शिकायत कर्ता ।

पूरा मामला गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़सरा में मनरेगा में वगैर काम कराए फर्जी हाजिरी में भुगतान से जुड़ा।

Back to top button
error: Content is protected !!