उत्तर प्रदेश

दबंगों के हमले में ग्राम प्रधान के पुत्र सहित तीन घायल

 

अंबेडकर नगर

दबंगों के हमले में ग्राम प्रधान के पुत्र सहित तीन घायल

आलापुर अंबेडकर नगर । थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत दुबौली के प्रधान पुत्र सहित तीन लोगों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के ग्राम सर्वेपुर निवासी दुर्गावती पाठक ग्राम पंचायत दुबौली की ग्राम प्रधान हैं गुरुवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रधान पुत्र गांव में बन रही इंटरलॉकिंग स्थल पर मौजूद थे और साथ में काम करने वाले मजदूर भी थे। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान गांव के उमेश पाठक, अवंतिका पाठक, पल्लवी पाठक, इन्द्रमती पाठक अपने हाथों में लाठी डंडा, व गड़ासा लेकर एकजुट होकर हमला कर दिया जिससे पीड़ित संदीप पाठक और मजदूर संतराम घायल हो गए और हल्ला गुहार पर जब पीड़ित के पिता बीच बचाव करने आए तो दबंगों ने उनको भी मार पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित संदीप पाठक ने बताया कि उमेश पाठक ने मेरे ऊपर गड़ासे से हमला किया यदि मै बचाव करने में गिर नहीं गया होता तो गड़ासी मेरे गर्दन पर लगती। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया इसके बाद तीनों घायल थाना राजेसुल्तानपुर पहुंच कर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर विपक्षियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!