A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश
Trending

थाना रोरावर पुलिस ने ओपरेशन प्रहार के तहत चार वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार 

शिवानी जैन की रिपोर्ट

थाना रोरावर पुलिस ने ओपरेशन प्रहार के तहत चार वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान ‘ ओपरेशन प्रहार ‘ के तहत थाना रोरावर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया । मामला मु 0 अ 0 सं 0 48/25 धारा 305 बीएनएस से संबंधित है । गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. शिव कुमार ( 27 ) पुत्र नरेश सिंह ठाकुर , 2. बादल ( 18 ) पुत्र राजेश सौलंकी , 3. बृज किशोर ( 28 ) पुत्र सुभाष चन्द्र सौलंकी , 4. अमित ( 28 ) पुत्र रंजीत सिंह शामिल हैं । सभी आरोपी सरसैट थाना \\\\ अमांपुर , जनपद कासगंज के निवासी हैं । पुलिस ने इनके पास से 4660 रुपये नकद , 3 मोबाइल , एटीएम कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड , डीएल , वोटर आईडी कार्ड व एक ईको कार ( UP87 U8446 ) बरामद की । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी एटा के ठंडी सड़क पर मौजूद हैं । टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के दौरान सभी कानूनी प्रक्रिया और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया गया । अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!