A2Z सभी खबर सभी जिले की

बाइक को बचाने के प्रयास में स्कूली बस से टकराई कार, दंपती की मौत, 8 घायल

बाइक को बचाने के प्रयास में स्कूली बस से टकराई कार, दंपती की मौत, 8 घायल

Car-Bus Accident in Pali : पाली जिले के बाली-फालना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार व स्कूली बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि 4 स्कूली छात्रों सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। मृतक दंपती के शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं घायलों का पाली के बांगड़ अस्पताल व बाली उप जिला अस्पताल उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर बाली थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। कार में सवार दम्पती मकान के लोन पेपर पर साइन करवाने जा रहे थे तभी एक बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में स्कूल बस से भिड़ंत हो गई।पुलिस थानाधिकारी पर्वतसिंह ने बताया कि मादा निवासी अमरचंद (59) पुत्र गणेशराम जो अपनी पत्नी भंवरीदेवी दमामी (50) अपने पुत्र कार चालक रमेश पुत्र अमरचंद, प्रिया (32) पत्नी रमेश और उनके बैठे रौनक (6) व विरांश (7) के साथ कार में सवार थे। उनकी कार बाली-कोट मार्ग पर एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में स्कूल की बस से टकरा गई। जिससे कार सवार सभी घायल हो गए। वहीं स्कूल बस में सवार लालराई निवासी प्रियांसी (7), भंवरलाल माली (11), नैतिक (10) एवं सौरभ (13) चोटिल हो गए। घटना के बाद बडी़ संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाली उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अमरचंद, भंवरीदेवी, रमेश, प्रिया, रौनक व विरांश को पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में अमरचंद (59) व भंवरी देवी (50) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक दंपती के शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे। वहीं घायल रमेश, प्रिया, रौनक व विरांश का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी

Back to top button
error: Content is protected !!