बस्ती

ईंट भट्ठे से फैल रहा प्रदूषण, शिकायत को गंभीरता से नही ले रहे जिम्मेदार

ईंट भट्ठे से फैल रहा प्रदूषण, शिकायत को गंभीरता से नही ले रहे जिम्मेदार

बस्ती, 21 फरवरी। भानपुर तहसील क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी चित्रसेन पुत्र रामसेवक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में अवैध रूप से ईंट भट्ठा (श्याम ब्रिक फील्ड) संचालित करने का मुद्दा उठाया है। जांचोपरान्त अधिकारियों ने ईंट भट्ठे को मानक के अनुरूप संचालित किये जाने की आख्या प्रस्तुत कर दी जबकि शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगाकर जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। 

शिकायतकर्ता चित्रसेन का कहना है कि श्याम ्रिब्रक फील्ड का लाइसेंस रतनपुर के नाम से जारी है। जबकि भट्ठे का संचालन कड़हा में किया जा रहा है। 2012 से 2019 तक के अभिलेख में भट्ठे का संचालन रतनपुर में दिखाया गया है लेकिन अधिकारियों ने साजिश के तहत अभिलेखों में रिनीवल करते समय 2019 में कड़हा रतनपुर लिख दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि ईंट भट्ठे से हो रहा प्रदूषण स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को बीमार कर रहा है। उनका कहना है कि भ्ट्ठा एनजीटी के मानकों को पूरा नही करता है। भट्ठे से थोड़ी दूरी पर आबादी और स्कूल हैं। गांव और स्कूल दोनो प्रदूषण की चपेट मे हैं। शिकायतकर्ता ने ईंट भट्ठे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है जिससे गांव और स्कूल को प्रदूषण से निजात मिल सके। 

Back to top button
error: Content is protected !!