बस्ती

गौर ब्लाक में भ्रष्टाचार का बोलबाला एक हाथ दो एक हाथ लो की चल रही रणनीति

गौर बस्ती

गौर ब्लाक में भ्रष्टाचार का बोलबाला एक हाथ दो एक हाथ लो की चल रही रणनीति।

गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़सरा मे फर्जी हाजिरी पर जिम्मेदारों ने कर दी भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण। फर्जी हाजिरी में शिकायत में जांच करने पहुंचे जांच अधिकारी प्रशांत खरे को नहीं दिखी पटरी मरम्मत सफाई कार्य में बड़े-बड़े गड्ढे।

खण्ड विकास अधिकारी गौर को सारे प्रकरण की दी गई थी जानकारी फिर भी साहब बने हैं अनजान।

सूत्रों की माने तो खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक में सभी कार्यों की स्वीकृति और भुगतान की प्रक्रिया तक फिक्स कर रखें हैं कमिशन।

सूत्र बताते हैं कि पक्के कार्यो की स्वीकृत के लिए 3 प्रतिशत और भुगतान के समय 9 प्रतिशत कच्चे कार्यो के पूर्ण बाद फाइल जमा करते समय 10 प्रतिशत की जाती है डिमांड तभी गांव में होते हैं बिकाश कार्य।

सूत्र बताते हैं जब सभी कार्यों का फिक्स है कमीशन तो कैसे न कराए फर्जी कार्य।

पूरा मामला गौर ब्लाक के मुड़सरा ग्राम पंचायत में फर्जी ऑनलाइन हाजिरी में शिकायत की जांच में लीपापोती से जुड़ा।

Back to top button
error: Content is protected !!